इंदौर: क्लास बंक कर स्टूडेंट्स कर रहे थे पब में डांस, होलकर कॉलेज ने थमा दिए नोटिस

इंदौर: क्लास बंक कर स्टूडेंट्स कर रहे थे पब में डांस, होलकर कॉलेज ने थमा दिए नोटिस. 


होलकर साइंस कॉलेज में फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स ने एक पब में फ्रेशर्स पार्टी की। क्लास बंक कर स्टूडेंट्स पार्टी मना रहे थे। वीडियो वायरल हुआ तो कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स को नोटिस थमा दिए हैं।पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवादों में घिरे होलकर साइंस कॉलेज फिर सुर्खियों में है। इस बार फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स की वजह से। स्टूडेंट्स ने एक पब में फ्रेशर्स पार्टी की। वहां न तो किसी ने मास्क पहना, न ही सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखा। और तो और, क्लास बंक कर स्टूडेंट्स पार्टी मना रहे थे। इसका वीडियो वायरल हुआ तो कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स को नोटिस थमा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज के ही कुछ स्टूडेंट्स को पार्टी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर मिले थे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इस घटना की शिकायत कर दी। दरअसल, कॉलेज खुल तो गए हैं, पर कोरोना के कारण गतिविधियों पर पाबंदियां हैं। स्टूडेंट्स ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट से अनुमति भी मांगी गई थी। तब कोविड प्रोटोकॉल की वजह से इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद भी स्टूडेंट्स ने एक पब में पार्टी की। वह भी क्लास बंक कर। इन तस्वीरों में स्टूडेंट्स ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है। सिलावट का कहना है कि पार्टी कॉलेज परिसर में नहीं हुई। इस वजह से सीधे-सीधे एक्शन नहीं लिया है। वीडियो पर कार्रवाई करना जरूरी था। वीडियो में स्टूडेंट्स की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजे हैं। बच्चों के पैरेंट्स को भी कॉलेज बुलाया जाएगा। एक और वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें प्रिंसिपल सुरेश सिलावट कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स को बुला रहे हैं। उन्होंने उसमें कहा है कि जितेंद्र दांगी को उन्होंने मना किया था फ्रेशर्स पार्टी करने को। परिसर के बाहर अगर कुछ होता है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। इसके बाद भी मैं बच्चों को समझा रहा हूं। जिन आठ लोगों की पहचान हुई है, उन्हें तो मैं टीसी देने जा रहा हूं। सभी लोग कक्षाओं में भाग लें। कोई भी बाहर नहीं बैठेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

PRIVACY POLICY

Why is Google Doodle celebrating pizza today? Read all about it here

Omicron "Highly Unlikely" To Fully Dodge Vaccine Protection: WHO